Google

Independence Day Poem By Raagvairagi - आज में आज़ाद हूँ , मेरा देश आज़ाद है,

Independence Day Poem By Raagvairagi -  आज में आज़ाद हूँ , मेरा देश आज़ाद है

Happy Independence Day Poem

आज में आज़ाद हूँ , मेरा देश आज़ाद है,

काटे है हमने कई वर्ष गुलामी की जंज़ीरों में ,

खून बहाया पानी की तरह मेरे देश के वीरों ने ,

हर हिन्दुस्तानी के दिल में उनकी तस्वीर है ,

उनके बलिदान से पायी हमने ये तक़दीर है,


आज में आज़ाद हूँ , मेरा देश आज़ाद है,


इस आज़ादी की कीमत बहुत बड़ी चुकाई है ,

इस आज़ादी का सम्मान करो , 

देश के लिए महान काम करो ,

भ्रस्टाचार आतंकबाद को जड़ से खत्म करना है ,

हर गरीब के घर में अन्न को पहुँचाना  है,


आज में आज़ाद हूँ , मेरा देश आज़ाद है,


जब जब दुश्मन देश की तरफ आँख उठाएगा ,

हर देशवासी भगत सिंह बन जाएगा ,

देश के लिए मर मिटने को हर हिंदुस्तानी तैयार है ,

सबके खून में बहती देशप्रेम की धार है , 

हमारा देश ही हमारी पहचान है , मेरा भारत महान है। 


आज में आज़ाद हूँ , मेरा देश आज़ाद ह। 



Happy Independence Day 
Jai Hind Jai Bharat



Post a Comment

0 Comments