Google

Valentines Day Broken Heart Poem

Valentines Day Broken Heart Poem 



 दो दिन बात नहीं हुई वो अनजान हो गए ,

दिखते थे हर जगह अचानक गुमनाम हो गए ,


तुम्हारे जाने का गम जरूर है पर कोई बात नहीं ,

दिल ही तो टूटा है कोई नई बात नहीं ,


किस गलती की ये सजा है यही सोच रहा हु ,

दिल को बार बार धड़कने से रोक रहा हु ,


तुम बेवफा नहीं ये में जानता हूँ,

तुम दिल से प्यार करती हो ये में जानता हूँ ,


जरूर कोई मजबूरी रही होगी ,

बात ज़िन्दगी से ज्यादा जरुरी रही होगी ,


हा मुझे याद है तू लड़ गयी थी दुनिया से मेरे लिए ,

सह लिए थे सारे गम मुझे पाने के लिए ,


तेरी मोहबत्त पर मुझे कोई शक नहीं ,

तू बिना बताये गयी है ये बात पची नहीं ,


में दुआ करता हूँ तू जिस हाल में हो खुश हो ,

तेरी ज़िन्दगी गुलाबो से भरी हो और उसमे मिठास हो। 


#Happy_Valentines_Day

#Love_Poetry


Post a Comment

1 Comments